March 4, 2025
पिंकी उर्फ फूलन देवी हत्याकांड में पति के आवेंदन पर रंगरा थाना में हत्या का केस दर्ज ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025गांव के ही तीन लोगों को बनाया हत्यारोपी हत्यारोपी घर छोड़कर फरार घटना के दूसरे दिन नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने घटनास्थल का जांच कर दिया जरूरी दिशा निर्देश कांड में शामिल अपराधकर्मी को जल्द गिरफ्तारी का दिया आदेश नवगछिया। रंगरा थाना क्षेत्र के झल्लुदास टोला निवासी मोहन मंडल की पत्नी पिंकी उर्फ फूलन देवी हत्या मामले में घटना के दूसरे दिन सोमवार को मृतका के पति मोहन मंडल के आवेंदन पर रंगरा थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया। आवेंदन में पति ने गांव के ही घोलटी मंडल, पुत्र रोहित कुमार समेत एक अन्य को हत्यारोपी बनाया है। वही केस दर्ज कर रंगरा पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। सभी हत्यारोपी घर छोड़कर […]