September 25, 2022
पीरपैंती प्रखंड के दुगोली गांव के आर डी पी हाई स्कूल मे प्रधानाध्यापक छोटेलाल के द्वारा किया जा रहा बच्चों का शोषण ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,पीरपैती के आरडीपी हाई स्कूल दुबौली प्लस 2 मे मैट्रिक के छात्रों से वसूली जा रही मोटी रकम, मैट्रिक के फॉर्म भरने का 980 रुपये निर्धारित शुल्क रखा गया है लेकिन प्रधानाध्यापक सभी बच्चों को कैफे में भेज कर आदित्य कुमार से पैसे वसूली करवाते हैं इस मामले पर जब प्रधानाध्यापक से बात की गई तो वह काफी अभद्र तरीके से बात किए , वहां के ग्रामीणों ने भी बताया यह वसूली का खेल बहुत दिन से चल रहा है लेकिन प्रधानाध्यापक अपना दबंगई दिखाते हैं, अब सवाल उठता है प्रधानाध्यापक पैसा स्कूल में नहीं लेकर आदित्य कैफे में पैसा क्यों वसूली करवा रहे हैं? उस स्कूल में नवमी और दसवीं कक्षा को मिलाकर लगभग 535 छात्र-छात्राएं […]