Tag Archives: playground

नवगछिया में फाइटर फिटनस क्लब का उद्घाटन GS NEWS

कोरोनाखेल कूदनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

अब लोग सुबह सुबह फिटनस एक्सपर्ट के सानिध्य में कर सकेंगे व्यायाम नवगछिया के कचहरी ग्राउंड में बुधवार को फाइटर फिटनस क्लब का ऑनलाईन उद्घाटन आर्मी के जवान मुकेश कुमार सुमन और इंजीनियर कृष्ण कुमार ने किया. दोनों ने उपस्थित लोगों से सीधा संवाद भी स्थापित किया और लोग को स्वस्थ और पूरी तरह से फिट रहने के टिप्स भी दिए. फौजी मुकेश कुमार सुमन ने कहा कि 24 घंटे में कम से कम एक घंटा फिटनस के लिये देना चाहिये, इससे बीमारी दूर रहेगी और उम्र लंबी हो जायेगी. क्लब के संचालक अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी फाइटर जेम्स ने कहा कि देखा जा रहा है नवगछिया में कई लोग अपने फिटनेश के प्रति जागरूक हैं. लेकिन उन्हें हल्के व्यायाम और […]