May 1, 2023
बिहपुर: पुलिस बैरियर से टकरा कर बाइक सवार घायल ,मायागंज रेफर ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04बिहपुर – शनिवार को रात्रि आठ बजे महंत स्थान चौक एनएच 31 पर एक बाइक सवार पुलिस बैरियर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया और बेहोश हो गया.इस सड़क दुर्घटना की सूचना पर झंडापुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को इलाज के लिये बिहपुर सीएचसी भेज.जहां घायल की पहचान मनोज चौधरी (50वर्ष )पिता रामशरण चौधरी घर सोनवर्षा के रूप में हुआ.वहीं डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया. DESK 04