June 26, 2023
पुलिस की हनक अपराधियों पर तनिक भी नहीं, पहले हुआ बम धमाका अब हुई लगातार 4 गोली फायरिंग, मोहल्ले में मचा हड़कंप ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04भागलपुर में शनिवार की शाम जहां बम धमाके से दहला बवरगंज थाना क्षेत्र वही आज चार राउंड गोली चलने से मोहल्ले में हड़कंप मानो ऐसा प्रतीत हो रहा हो की थानेदारों का हनक अपराधियों पर नहीं दिख रहा दिनदहाड़े नशेड़ियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कभी भी हल्की-फुल्की विवाद पर गोली फायरिंग करने से पीछे नहीं हटते ताजा मामला बवर गंज थाना क्षेत्र के अलीगंज महेशपुर हरिजन टोला का है जहां नशे के कारोबारियों और नशेड़ीयों के बीच हल्की विवाद में लगातार 1 घंटे के अंदर शांम 5 बजे चार गोली फायर की गई हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी […]