December 16, 2024
पुलिस पर लगा गम्भीर आरोप, चोरी के आरोप में आरोपी ने जज को बताया- पुलिस ने गुप्तांग में डाला ज्वलनशील पदार्थ, कबूल करने के बाद दो घण्टे किया टॉर्चर, माँ बहन लगाकर भी दी गालियां ||GS NEWS
बिहारDESK 04 Bभागलपुर में पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं । फ़ोन चोरी में गिरफ्तार आरोपी के प्राइवेट पार्ट में लिक्विड डालने का मामला सामने आया है साथ ही काफी अभद्र गालियां आरोपी को दी गयी है दो घण्टे तक उसे टॉर्चर करने का आरोप लगा है आरोपी ने एसीजेएम 1 के कोर्ट में पेशी के दौरान अकबरनगर थाना अध्यक्ष रोहित रितेश और पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए हैं इधर कोर्ट ने मामले पर मेडिकल बोर्ड का गठन कर मामले की ओर जाँच करने की बात कही है दरअसल अकबरनगर स्टेशन पर 8 दिसम्बर को फोन छिनतई कर उस फ़ोन से एक लाख का ट्रांजेक्शन किया मामले में. पीड़ित फ़ोन मालिक ने अकबरनगर थाना में शिकायत दर्ज कराया था […]