Tag Archives: pr

Noimg

विश्व जल दिवस पर जलचिन्तन द्वारा हुआ एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – विश्व जल दिवस पर जलचिन्तन, रुरल वाटर सोसाइटी एवं इंडियन केमिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में इनभेस्टमेन्ट, इनोवेशन एवं जल सुरक्षा पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन कम्पोजिट मोड में हुआ. इस सेमिनार के संयोजक डा अशोक कुमार झा सहसंयोजक डा उषा शर्मा एवं आयोजन सचिव डा विंदेश्वरी सिंह थे. सेमिनार के संयोजक डा अशोक कुमार का ने जहां जल प्रबंधन एवं संरक्षण की चर्चा विस्तारपूर्वक की. वहीं डा उषा शर्मा ने जल संरक्षण हेतु पौधारोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा डा विन्देश्वरी सिंह ने जल चिंतन एवं रुरल वाटर सोसाइटी, नवगछिया के क्रियाकलापों की चर्चा की. इस एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्‌‌घाटन इंडियन केमिकल सोसाइटी, कोलकाता के प्रो डी सी मुखर्जी, सचिव प्रो सुदीप कुमार […]

Noimg

उपेन्द्र कुशवाहा पर बरसे पप्पू यादव, कहा किस बात की विरासत बचाओ यात्रा, केंद्र से सुरक्षा मिल गयी यही विरासत बचायेंगे, पेंडुलम की तरह हैं ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव भागलपुर पहुँचे छात्र कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने शिक्षा क्रांति और कर्तव्य को लेकर संवाद किया। इस दौरान वो भाजपा व उपेन्द्र कुशवाहा पर जमकर बरसे। कुशवाहा की विरासत बचाओ नमन यात्रा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुशवाहा किस तरह की विरासत बचा लेंगे जो पेंडुलम की तरह इधर उधर होते हैं उनसे क्या उम्मीद करते हैं। नीतीश जी ने उन्हें बुलाया भाजपा को वो गाली देते रहे फिर बेटा क्रिया खाने लगे अब केंद्र से सुरक्षा मिल गया उनकी यही विरासत थी कि केंद्र से सुरक्षा मिल जाये। भाजपा थूक चाटते रहती है। चिराग पासवान के पिता की मूर्ति तोड़ दी और अब बेटे को सुरक्षा मिल गयी। आपको बता दें कि […]

Noimg

रामचरित मानस पर ज्ञान बांटने के बहाने समाज को बांटने का किया जा रहा है प्रयास – संजीव चौरसिया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दीघा के भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि रामचरित मानस पर ज्ञान बांटने के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन जतना इस तरह की मंशा रखने वाले को पहचान चुकी है और उनकी दाल गलने वाली नहीं है. श्री चौरसिया ने बजट से बिहार को होने वाले फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि मौजूदा बजट से विकास को गति मिलेगी, साथ ही साथ रोगजारों का भी सृजन होगा. बजट का लाभ बिहार को बहुतायत मिलेगा. बजट से बिहार के निषाद समाज, कृषक को काफी लाभ मिलेगा. श्री चौरसिया ने कहा कि बिहार के कई रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत […]

Noimg

माघी पूर्णिमा पर कलश शोभायात्रा के साथ रामधुन संकीर्तन शुरू || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गॉव स्थित मध्य विद्यालय के पास रविवार को माघी पुर्णिमा के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से नवविवाहिता एवं कुंआरी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा रामधुन स्थल से नारायणपुर गॉव के विभिन्न मार्ग समेत मधुरापुर बाजार, बलाहा का परिभ्रमण किया।कलश शोभा यात्रा के जत्था में बैंड बाजा एवं घोड़े के साथ गंगा घाट बलाहा चकरामी पहुंचा जहॉ पंडीत के. मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र गंगा जल भरकर पुनः चकरामी,रामूचक, बलाहा एनएच से नारायणपुर होते हुए रामधुन संकीर्तन महायज्ञ स्थल पहुंच कलश स्थापित किए और हवन कुंड में द्विप प्रज्वलित कर रामधुन का शुभारंभ किया गया। कलश शोभायात्रा, रामधुन संकीर्तन महायज्ञ को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि,बुद्धिजीवी वर्ग […]

माघी पूर्णिमा पर ब्रजलेश्वरधाम में श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण  , गंगा किनारे लगा मेला || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। रविवार को प्रखंड के मडवा गांव स्थित  बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर बाबा को जल अर्पित कर मंगलकमाना किया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव , नमः शिवाय के जयकारों से गुंजायमान हो गया।वहीं रामजानकी ठाकुरवाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने बताया की माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर दान पुण्य का बहुत हा महत्व हैं। माघी पूर्णिमा पर देवता भी गंगा स्नान करते हैं । उधर माघी पूर्णिमा के अवसर पर नन्हकार गंगा घाट ,बोचाही गंगा घाट एवं रामनगर सोनवर्षा गंगा घाट पर मेला जैसा नजारा था.वही नन्हकार गंगा  घाट पर चौबीस घंटे का अखंड रामधुन पर  कलाकरों नाचते नजर आये।लोगों ने मेले में जमकर खरीददारी […]

Noimg

माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़ा श्रद्धा का सैलाब || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी गंगा घाटों पर माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा, भक्तों ने मां गंगा के पावन जल के पुण्य की डुबकी लगाई जगह जगह अष्टयाम कीर्तन का भी आयोजन किया गया। भागलपुर के बरारी घाट खिरनी घाट बूढ़ानाथ घाट पुल घाट मुसहरी घाट के अलावे सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ घाट कहलगांव के बटेश्वर नाथ घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की गंगा में स्नान करने के लिए भीड़ देखी गई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान पुण्य का कार्य किया। घाटों पर नगर निगम की व्यवस्था काफी उदासीन दिखे ,घाटों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने के चलते श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा वही सभी घाटों […]

Noimg

रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री के टिप्पणी को लेकर संत परमहंस के जीहवा काट लेने वालों को दस करोड़ रुपये देने वाली बात पर आयशा सहित अन्य संगठनों ने संत परमहंस का किया पुतला दहन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए बयान के बाद स्वामी परमहंस जी के द्वारा दिए गए बयान को लेकर आईसा सहित अन्य संगठनों के लोगों ने स्टेशन चौक पर परमहंस जी महाराज के दिए गए बयान को लेकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और परमहंस जी महाराज का पुतला दहन किया गया। इन लोगों का कहना है कि जिस तरह से उन्होंने कृषि मंत्री की जीभ काटने वाले को दस करोड़ का इनाम देने की घोषणा की है। वह किसी भी साधु सन्यासी को शोभा नहीं देता है, और जिसके लिए यह लोग विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में आईसा और अन्य पार्टियों के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। DESK […]

बाइक सवार पर हत्या की नीयत से अपराधियों ने चलायी थी गोली || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जगतपुर गांव के पास 14 नंबर सड़क पर भागलपुर के इशाकचक नीलकंठ नगर निवासी प्रशांत कुमार के साथ अपराधियों द्वारा की गयी गोली बारी के मामले में बात सामने आयी है कि अपराधियों का इरादा लूट पाट का नहीं था, बल्कि अपराधियों ने प्रशांत पर हत्या के नियत से प्रहार किया है. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि जरूर पुरानी दुश्मनी के कारण अपराधियों ने इस तरह के वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी मिली है कि एक प्रोग्राम से भागलपुर लौटने के क्रम में. जगतपुर गांव के पास अपराधियों ने पहले प्रशांत को रुकने का इशारा किया जब वह नहीं रुका तो अपराधियों ने पहली गोली चलाई जो प्रशांत के हेलमेट पर लगी और दूसरी गोली प्रशांत […]