Tag Archives: prabhavi shikshan

Noimg

प्रभावी शिक्षण, केंद्रित शोध, प्रभावी विस्तार और समर्पित प्रशिक्षण परआयोजित ओरिएंटेशन कार्यशाला का हुआ समापन || GS NEWS

आयोजनबिहारभागलपुरशिक्षाAMBA0

भागलपुर उद्यान विज्ञान और कृषि अभियंत्रण के संकाय सदस्यों के लिए “प्रभावी शिक्षण, केंद्रित शोध, प्रभावी विस्तार और समर्पित प्रशिक्षण ” विषय पर चार दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यशाला का समापन समारोह 23 जुलाई, 2024 को सम्पन्न हुआ। ये कार्यशाला चार विभागों एवं आई.किउ.ए.सी. द्वरा माननीय कुलपति डॉ. डी.आर. सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया इस कार्यशाला में बीएयू, सबौर के विभिन्न कॉलेजों और अनुसंधान केंद्रों से फल विज्ञान, सब्जी विज्ञान, फूलों की खेती और भूदृश्यीकरण, औषधीय और सुगंधित पौधों, खाद्य विज्ञान और कृषि अभियन्त्रण में विशेषज्ञता रखने वाले 42 प्रतिभागी शामिल हुए। उन्हें विशेषज्ञ डॉ. हरि हर राम, पूर्व प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष (सब्जी विज्ञान), गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर और डॉ. प्रतिभा देवी शर्मा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, […]