April 20, 2023
प्रचंड गर्मी दिखा रही अपना रौद्र रूप, पारा हुआ 43 के पार, पछुआ हवा से अभी नहीं मिलेगी लोगों को राहत ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर। पूरे सूबे में तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है, एक तरफ जहां जिलाधिकारी के आदेशानुसार कई जिलों में तपती गर्मी को देखते हुए स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया है वहीं कई जिलों में स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है, दोपहर की चिलचिलाती धूप में सड़कें वीरान हो गई हैं। मौसम विभाग की माने तो अभी तापमान में 2 से 3 दिनों तक गिरावट होने की कोई संभावना नहीं देखी जा रही है साथ ही पछुआ हवा का भी प्रभाव रहेगा बढ़ते तापमान के बीच उमस भी बनी रहेगी। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान का असर बक्सर मुजफ्फरपुर भागलपुर रोहतास भगवा औरंगाबाद परवल सहित दक्षिण पश्चिम जिलों के आसपास […]