Tag Archives: Pradhanmantri karykram ke liye media ka hona anivarya

प्रधानमंत्री कार्यक्रम के लिए मीडिया पास होना अनिवार्य ||GS NEWS

उपलब्धिDESK 1010

भागलपुर। समाहरणालय भागलपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 24 फरवरी 2025 को भागलपुर के हवाई अड्डा के ग्राउंड में निर्धारित है। भागलपुर के सभी ब्यूरो चीफ/स्थानीय संपादक/जिला संवाददाता से अनुरोध है कि अपने संवाददाता/छायाकार (प्रेस कवरेज हेतु इक्षुक) का आवेदन आधार कार्ड की छाया प्रति, मोबाइल नंबर तीन स्टैप साइज के फोटो, (मेरे विरुद्ध किसी थाना में कोई मामला दर्ज नहीं है) का स्व घोषणा पत्र संलग्न कर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय भागलपुर में 19 फरवरी तक उपलब्ध करा दिया जाए। संबंधित वाहन चालक, संवाददाता, कैमरामैन की सूची,फोटो, मोबाइल नम्बर, आधार नंबर उपलब्ध करा दिया जाए। DESK 101