Tag Archives: Pradhanmantri ke karykram ke liye krishi utpadak taiyari

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बिहार के कृषि उत्पादन में मिले जीआई टैग पर बनाए गए हैं प्रवेश द्वार ||GS NEWS

आयोजनकिसानDESK 1010

भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में आगामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के तहत किसानों और आमजनों के प्रवेश के लिए कई विशेष द्वार बनाए गए हैं। इन द्वारों की खास बात यह है कि उनका नाम बिहार के कृषि उत्पादों पर आधारित जीआई (गैजेटेड इंडीकेटिव) टैग से जुड़ा हुआ है। यह पहल प्रधानमंत्री मोदी के 24 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम से जुड़ी हुई है, जिसमें वह किसान सम्मान निधि का ऑनलाइन वितरण करेंगे और साथ ही एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह द्वार बिहार के प्रमुख कृषि उत्पादों के प्रति सम्मान और मान्यता को व्यक्त करते हैं। मुख्य द्वार का नाम “केला द्वार” रखा गया है, जो बिहार के केला उत्पादन को दर्शाता है, जिसे जीआई टैग […]