Tag Archives: Pradhanmantri ko lok kala manjusha painting bhent Di jayegi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंग जनपद की लोक कला मंजूषा पेंटिंग दी जाएगी भेंट ||GS NEWS

भागलपुरDESK 1010

मंजूषा पेंटिंग में अंग जनपद की दिखेगी झलक भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को आगमन को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस अवसर पर अंग जनपद के मशहूर मंजूषा कलाकार कौशल किशोर द्वारा एक विशेष पेंटिंग तैयार की गई है, जो जीआई टैग वाले मंजूषा कला को दर्शाती है। इस पेंटिंग में अंग जनपद की कई प्रमुख विशेषताओं को उकेरा गया है, जिनमें अजगैबीनाथ मंदिर, गंगाधाम सुल्तानगंज, सुल्तानगंज में बन रहा गंगा नदी पर पुल, गांगेय डॉलफिन सेंचुरी, कतरनी धान, सिल्क वर्म और बने कपड़े, जर्दालू आम, कहलगाँव का थर्मल पॉवर प्लांट, पीरपैंती का कोयला कोल ब्लॉक, विक्रमशीला बौद्ध महाविहार, बटेश्वर नाथ मंदिर, गंगा नदी पर बनने वाला कटरिया रेल पुल, विलुप्त हो रही गरुड़ की प्रजनन […]