Tag Archives: Prakhand ke

Noimg

सुलतानगंज प्रखण्ड के पांच पंचायतों में उपचुनाव में सात लोगों ने कराया नोमनेशन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड के पांच पंचायतों में उपचुनाव को लेकर नोमनेशन के पांचवे दिन सात लोगों ने कराया नोमनेशन| इस दौरान उपचुनाव के नोमनेशन कर रहे नियुक्त कृषि पदाधिकारी अजय मणी ने बताया कि पांच पंचायतों में रिक्त पद पर उपचुनाव होना है जो आज सात लोगों ने नोमनेशन किया है| जिसमें कुमैठा पंचायत से मुखिया पद पर पायल शर्मा, कमरगंज वार्ड तीन से. विकास कुमार, पंकज कुमार, कमरगंज वार्ड दस से मीना देवी, अमरीतेश झा, तिलकपुर वार्ड दो से पंच पद पर भागीरथी राय, विजय साह ने नोमनेशन किया है| करहरिया एंव कटहरा से एक भी नोमनेशन नहीं हुआ है| इस दौरान पंचायती राज्य पदाधिकारी सह कार्यपालक पंचायती पदाधिकारी नीलिमा कुमारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे DESK 04

Noimg

इस्माइलपुर प्रखंड के पूर्वी भिट्ठा में किया गया कचरा भवन का उद्घाटन ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के पूर्वी भिट्ठा पंचायत में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई कचरा भवन का उद्घाटन फीता काट कर किया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों से अपने घर के तरह गांवों को भी साफ रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि स्वच्छता रहने से बीमारी से लोग दूर रहेंगे और गांव में संपन्नता आएगी. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया रघुनंदन कुमार, विकास कुमार समेत अन्य ग्रामीणों की भी मौजूदगी देखी गयी. DESK 04

पीरपैंती प्रखंड के बाराहाट पंचायत में योजना में भारी घोटाला || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिले में पंचायत को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए बिहार सरकार तरह तरह की योजनाएं ला रही हैं पर वो योजना धरातल पर उतरी या नही ये जानने वाला कोई भी नही हैं. जिसके कारण सरकार की कई योजनाओं मे भारी घोटाले हो रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया जहाँ भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के बारा पंचायत के मुखिया लाल मुनी साह के द्वारा पंचायत के योजनाओं में भारी घोटाला किया गया हैं. दरअसल इस पंचायत के योजना में पंचायत सरकार भवन निर्माण में भारी अनियमितता नजर आ रही है।जिसमे की एक करोड़ पन्द्रह लाख की योजना की खाना पूर्ति कर योजना मे भारी घोटाला की गई है, वही पंचायत में एक चबूतरा […]

नारायणपुर : अंगिका भाषा से संबंधित डेटा संग्रह || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के गाँव में अंगिका भाषा से संबंधित डेटा संग्रह किया गया. विदित हो भारतीय भाषा संस्थान, मैसूर की तरफ से भागलपुर एवं आसपास के जिलों में अंगिका के डेटा संग्रहण का कार्य 05 नवंबर से किया जा रहा है जो 13 नवंबर तक चलेगी. भारतीय भाषा संस्थान का उद्देश्य भारत की सभी मातृभाषाओं के विकास के लिए उचित कदम उठाना है . इसी दिशा में कार्य करते हुए संस्थान के सहायक निदेशक डॉ नारायण चौधरी के निर्देशन और शान्तनु कुमार के नेतृत्व में कुमारी आकांक्षा, रूपेश कुमार पांडेय, मुकेश कुमार, ज्योति कुमारी, निखिल कुमार एवं गीता के एस आदि लोग की मैसूर की टीम विभिन्न जिलों का दौरा कर यहां के लोगों से उनका मूल स्पीच एवं […]

नारायणपुर प्रखंड के दो पंचायत गंगा के बाढ़ से जलमग्न ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के दो पंचायत शहजादपुर व बैंठकपुर दुधैला पंचायत गंगा के बाढ़ के चपेट में आने से लोगों का जीना दुर्लभ हो गया .ग्रामीण सुनील मंडल,सिकेन्दर मंडल,विनोद मंडल,कारे मंडल,अवधेश मंडल,पंकज मंडल ,कंचन देवी ,लीला देवी ,फेकनी देवी सहित दोनों पंचायत के सैकडों घरों में पानी घुस गया है.शहजादपुर पंचायत के मुखिया कैलाश कुमार भारती ने बताया कि पंचायत के सभी घर , सरकारी स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्रों में. गंगा का पानी घुस गया जिससे लोगों का काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.ग्रामीण मचान बनाकर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे है.मुखिया ने कहा कि सीओ अजय सरकार को फोन के माध्यम से जानकारी दे दिया गया है और उनसे नाव, सूखा राशन , मवेशी के […]

इस्माइलपुर प्रखंड के प्रवक्ता पंचायत में साफ सफाई का ध्यान रखने हेतु कई परिवारों को बांटी गई बाल्टिया ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी गांव को स्वच्छ रखने के लिए कीया जा रहा पहल भागलपुर।इस्माइलपुर प्रखंड परबत्ता पंचयात में बाल्टी बाटना प्रारंभ किया,परबत्ता पंचयात के सुपरवायजर शेखर कुमार ने बताया कि कई परिवार को दो दो प्लासिटक बाल्टी दे रहे है, जो कि सूखा कचरा अलग रखे जाएंगे, ओर दूसरी बाल्टी में गिला कचरा अलग रहे जायेगे,वही परबत्ता पंचयात के मुखिया वीना देवी का कहना है,कि हमारा परबत्ता पंचयात जहाँ तहा कूड़ा कचरा फेका जाता था लेकिन अब कचरा जहां तहां नहीँ फेके जायेगें।कचरा फेकने का जगह चुन लिया गया हैं, जो कचरा फेकने कि जगह जहान्वी चौक से जाने वाले इस्माईलपुर रिंग बांध के आस पास दी गई हैं, परबत्ता पंचयात में अब पूरी साफ सफाई पर ध्यान दिया जाएगा,वही अजय […]

ख़रीक : प्रखंड साक्षरता कार्यालय में एक जून से समर कैम्प ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

खरीक प्रखंड के कठेला स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय परिसर स्थित प्रखंड साक्षरता कार्यालय में एक जून से समर कैम्प लगेगा|इस कैंप की सफलता को लेकर गुरूवार को प्रखंड केआरपी पूनम कुमारी अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के सभी तालिमी मरकज एवं शिक्षा सेवकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में पटना से आए प्रथम संस्था के राहुल कुमार मानव एवं एसआरजी जिज्ञाधर जिग्र ने मौजूद सभी कर्मियों को प्रशिक्षण के उद्देश्य की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।प्रखंड केआरपी ने बताया कि एक जून से 30 जून तक पूरे माह प्रखंड में समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से टोले-मोहल्ले में कैम्प आयोजित कर वर्ग चार से छह तक बच्चों को खेल-खेल में मनोरंजन के साथ शिक्षा […]

नारायणपुर में एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष के छात्रों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमि नाशक एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाया

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

प्रखंड के आंगनवाड़ी और विद्यालय में एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष के छात्रों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमि नाशक एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाया गया। इस बारे में नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने . बताया कि आंगनवाड़ी और विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर टेबलेट उपलब्ध करवाया गया था। किस उम्र के बच्चे को कितनी मात्रा में टेबलेट देना है। यह बताया गया था ।टेबलेट खाने के बाद कहीं से कोई शिकायत नहीं आई। DESK 04