February 28, 2025
सिंदूर: भागलपुर के पंसल्ला गांव में प्राकृतिक सिंदूर की अनोखी परंपरा || GS NEWS
भक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 101भागलपुर: भारतीय महिलाओं की सुहागन होने की पहचान के रूप में सिंदूर का बहुत महत्व है। जहां एक तरफ बाजार में पतियों द्वारा खरीदी गई सिंदूर महिलाएं अपने मांग में सजाती हैं, वहीं भागलपुर जिले के पंसल्ला गांव की महिलाएं बाबा बालकेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में लगे सिंदूर के पेड़ से निकला सिंदूर अपनी मांग में सजाती हैं। इस पेड़ में जो फल होता है, उसके बीज से सिंदूर निकाला जाता है। महिलाओं का कहना है कि इस प्राकृतिक सिंदूर में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता, जिससे यह और भी सुरक्षित और लाभकारी है। पंसल्ला गांव के इस सिंदूर के पेड़ में जो बीज मिलता है, उसे महिलाएं तोड़ कर हाथों में रगड़ती हैं, जिससे सिंदूर […]