Tag Archives: Prasav ke

Noimg

प्रसव के दौरान एएनएम की मौत के बाद परिजन ने नर्सिंग में किया हंगामा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

महिला प्रसव पेट दबा-दबाकर कराया गया, जिससे उसका यूट्रस फट गया @ आइसीयू हेड को जब कहा गया कि डॉक्टर को बुलाइए तो उसने कहा कि मेरा काम ऑक्सीजन लगाने का है, डॉक्टर बुलाने का नहीं. मृतक निशा (28) मुंगेर जिले की रहने वाली थी और मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में थी एएनएम प्रदीप विद्रोहीभागलपुर। ततारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी नर्सिंग होम में मंगलवार की देर रात प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत के बाद परिजन ने जमकर बवाल काटा। परिजन की शिकायत थी कि महिला का प्रसव पेट दबा-दबाकर कराया गया, जिससे उसका यूट्रस फट गया और इंटरनल ब्लीडिंग होने लगी। इससे प्रसूता की ब्लीडिंग होने के आधे-एक घंटे में ही मौत हो गई। परिजन डॉक्टर पर […]