September 23, 2023
जीएस प्रतिभा खोज Talent Hunt के पहलें लिखित परीक्षा का परिणाम जारी || GS NEWS
Creative Talent Hunt 2023ParikshaBarun Kumar Babulजीएस प्रतिभा खोज टैलेंट हंट की पहली परीक्षा 10 सितंबर को नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका में आयोजित की गई थी जिसका परीक्षा परिणाम जारी किया जा रहा है । इस संबंध में टैलेंट हंट के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि अभी परिणाम जारी किया जा रहा है जल्द ही इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी व उनके सम्मान समारोह की भी तिथि जारी की जाएगी । Barun Kumar Babul