Tag Archives: Pratishtht huye

Noimg

प्रतिष्ठित हुए रामदूत वीर हनुमान, भक्तों के दर्शनार्थ खोला गया पट ||GS NEWS

कहलगांवबिहारभागलपुरDESK 04 B0

कहलगांव ( भागलपुर )। रसलपुर थाना क्षेत्र के श्रीचंद्रपुर चन्नों में चल रहे हनुमान प्राणप्रतिष्ठा के तीसरे दिन शुक्रवार को श्रीसीतारामविवाह महोत्सव के मौके पर हनुमान जी को शास्त्रोक्त विधि से विराजित किया गया। यजमान दम्पति परमानंद तिवारी व अनिता देवी ने बीएचयू के विद्वान सुनील पांडेय व गुरुधाम के निकेश तिवारी आदि विद्वत मंडली के देखरेख में हनुमान जी को प्रतिष्ठित किया।फिर हवन आरती व भंडारे के बाद भक्तों के दर्शनार्थ पट खोल दिया गया।संध्या समय 108 दीप जलाया गया।इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से गांव का वातावरण भक्तिमय बना रहा। पूजन में भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही।कार्यक्रम का संचालन नयन तिवारी ने किया। मौके पर विदुर तिवारी, उत्तम चौबे, जयचंद सिंह रघुवंशी, सुबोध सिंह, अभिषेक दुबे, सुभाष यादव, […]