April 6, 2025
वाहन चालक जयराम यादव के मामले पर प्रवीण भगत नें सोशल मीडिया पर लिखा – मेरे लिए छोटे भाई जैसे थे जयराम, यथासंभव मदद के लिए परिवार के साथ खड़ा हूं || GS NEWS
नवगछियानवगछिया नगर परिषदBarun Kumar Babulनवगछिया| सड़क दुर्घटना में घायल हुए चालक की मौत से समाजसेवी प्रवीण भगत आहत हैं। वे इस संबंध में मीडिया में चल रही खबर और उनके विरोधियों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों को लेकर भी आहत हैं। उन्होंने कहा, जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, वे सरासर गलत हैं। वे पीड़ित परिवार के प्रति हमदर्दी रखते हैं और यथासंभव मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘विगत सप्ताह सड़क हादसे में मैं भी बुरी तरह घायल हुआ हूं। ईश्वर की असीम कृपा से किसी तरह प्राण रक्षा हो पाई है और अभी भी डॉक्टर की देखरेख में मेरा सघन इलाज चल रहा है। यहां तक कि मैं चलने फिरने में भी असमर्थता महसूस कर रहा हूं। मेरे लिए […]