Tag Archives: prem parsang me

प्रेम प्रसंग मे दरोगा पुत्र का गला व हाथ का नस काटा, मायागंज से पटना रेफर || GS NEWS

अपराधभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मुरारका कॉलेज के समीप रहने वाले व मधुवनी के दारोगा उदय यादव के 14 वर्षीय पुत्र बिमलेश कुमार का गला व दाहिने हाथ की नस काट दिया गया । सूत्रों की माने तो मोबाइल सिंपल के दौरान यह हादसा हुआ, गम्भीर हालत में देर रात ही उसे मायागंज अस्पताल लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसके नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। मामला सुल्तानगंज के मुरारका कॉलेज के समीप का हैं । वहीं मिली जानकारी के अनुसार विमलेश के दोस्त ने उसे भोज खाने के बहाने घर से बुलाया था। घर से कुछ ही दूरी पर ही उसके साथ मोबाइल लूट की वारदात हुई । […]