Tag Archives: professor Shastri

Noimg

प्रोफेसर डॉ० सत्यवान कुमार उर्फ श्रवण शास्त्री का निधन, इलाके में शोक की लहर || GS NEWS

गोपालपुरदुखदनवगछियानिधनभागलपुरAMBA0

गोपालपुर के तीनटंगा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी के निवासी प्रोफेसर डॉ० सत्यवान कुमार उर्फ श्रवण शास्त्री का निधन ब्रेन हेमरेज के कारण गुरुवार रात 09:27 बजे पारस अस्पताल दरभंगा से रेफर कर पटना वेदांता अस्पताल पहुंचने के क्रम में हो गया। श्री शास्त्री वेद विभाग के सहायक प्रध्यापक और विद्यावाचस्पति प्रो डॉ० सत्यवान कुमार उर्फ श्रवण शास्त्री के नाम से प्रचलित थे। बिहार क्षेत्र उत्तरी व दक्षिणी ध्रुव में अनेक भागवत महापुराण का वाचन एवं वैदेही भजन सम्राट नाम से प्रख्यात इस विद्वान का निधन बिहार राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका अंतिम संस्कार गंगा तट के तिनटंगा घाट में विधिवत संपन्न हुआ। श्री शास्त्री को मुखाग्नि उनके पुत्र सत्यम […]