Tag Archives: pul pr

Noimg

विक्रमशिला पुल पर कंटेनर और ट्रक में जोरदार टक्कर, घंटों लगा जाम, घायल कंटेनर ड्राइवर का चल रहा इलाज || GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, बरारी थाना अंतर्गत विक्रमशिला पूल के बीचो बीच तड़के सुबह तेज रफ्तार से आ रही कंटेनर और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई, ट्रक बंगाल से नेपाल की ओर जा रहा था और कंटेनर एकचारी से कटिहार की ओर, दोनों तरफ के वाहन की तेज गति होने के चलते दोनों में टक्कर हुई और कंटेनर के ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गए जिसका इलाज चल रहा है साथी ट्रक के. ड्राइवर और खलासी को भी आंशिक चोट आई है जिसके चलते घंटो विक्रमशिला पुल पर जाम लग गया, पुलिस प्रशासन की तत्परता से किरान के द्वारा दोनों वाहन को विक्रमशिला पुल से हटाया गया और वाहनों की आवाजाही शुरू हुई कंटेनर का नंबर था बीआर 51- […]