Tag Archives: punit sagar abhiyan

Noimg

पुनीत सागर अभियान के तहत 23 बिहार बटालियन के एनसीसी के कैडेट्स ने चलाया गंगा घाट सफाई अभियान || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बुढ़ानाथ घाट पर पुनीत सागर अभियान के तहत 23 बिहार बटालियन एनसीसी के छात्र छात्राओं के द्वारा गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान एनसीसी के 60 से अधिक बच्चों और बच्चियों के द्वारा घाटों पर पड़े पन्नी और गंदगी को साफ कर स्वच्छ करने के साथ-साथ पूरे घाट एरिया में झाड़ू लगा कर स्वच्छ किया गया। इस दौरान एनसीसी के कमांडर के द्वारा एनसीसी कैडेटों को बेहतर सफाई करने को लेकर कई तरह के टिप्स भी दिए गए। वही एनसीसी कैडेटों ने आम लोगों से अपील की है कि वह गंगा के किनारे घाटों पर सफाई रखें और प्लास्टिक का उपयोग यहां पर ना करें। जिससे गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखा जा सके। DESK […]

पुनीत सागर अभियान के तहत तीन बिहार सिग्नल कंपनी एनसीसी के कैडेट्स ने कार्यक्रम का किया आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी एनसीसी के कैडेट्स ने किया गंगा तट की सफाई और प्लास्टिक रीसाइकलिंग भागलपुर,तीन बिहार सिग्नल कंपनी एनसीसी द्वारा एनसीसी ग्रुप भागलपुर के तत्वाधान में गंगा नदी के तट पर पुनीत सागर अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में ब्रिगेडियर उदय जावा, कमांडर, एनसीसी ग्रुप भागलपुर मुख्य अतिथि थे। इस अभियान में 3 बिहार सिग्नल कंपनी एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर्नल सुभाष महतो, 04 x पीआई और 60 x कैडेटों ने भाग लिया। एनसीसी कैडेट्स ने सर्वप्रथम गंगा के तट पर प्लास्टिक एवं अन्य कचरा को एकत्रित किया जो कि प्लास्टिक रीसाइकलिंग बैंक में जमा किया जाएगा। कैडेट्स ने भाषण प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता में भी भाग लिया। जीरो वेस्ट सर्कुलर सॉल्यूशन के देवाशीष बैनर्जी एवं सुबोध कुमार […]

पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के 23 बिहार बटालियन NCC के कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे प्लास्टिक कलेक्शन अभियान को आयोजन किया। जिसमें एनसीसी के 140 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। इस सफाई अभियान की शुरुआत सैंडिस कंपाउंड से होते हुए तिलकामांझी चौक और मनाली चौक तक निकाली गई। 23 बिहार बटालियन एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजवीर सिंह और 2 girls बटालियन के कर्नल एससी साठे , सूबेदार मेजर प्रकाश जगदाले, सूबेदार हेमराज सिंह, सूबेदार राणा, एएनओ ऑफिसर राजेश नंदन, संदीप कुमार, अंजन कुमार, के अलावे दर्जनों एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित थे।जीसीआई कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजवीर सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में अपने उद्बोधन में कई जानकारी दी और पर्यावरण […]

पुनीत सागर अभियान के तहत 23 बिहार बटालियन एनसीसी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित की गई स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता, सैकड़ों बच्चों ने लिया हिस्सा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,पुनीत सागर अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर 23 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के कैडेटों ने जिला स्कूल भागलपुर के प्रशाल में पेंटिंग प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें भागलपुर के कई स्कूल व कॉलेज के कैडेट्स उपस्थित थे मीडिया से बात करते हुए एनसीसी 23 बिहार बटालियन के अधिकारियों ने कहा इस कार्यक्रम को. कराने का मुख्य उद्देश्य है पूरे भारतवर्ष में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर लोग कसम खाएं कि हम अपने आसपास पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे साथ ही साथ उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर कल सैंडिस कंपाउंड के ग्राउंड से चलकर तिलकामांझी होते हुए मनाली चौक तक सफाई अभियान भी […]

पुनीत सागर अभियान पर्यावरण दिवस कार्यक्रम के तहत नौका विहार गंगा स्पर्श की एनसीसी की टीम का हुआ समापन समारोह // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,नौका बिहार अभियान के तहत गंगा स्पर्श कार्यक्रम में पटना से भागलपुर एनसीसी निदेशालय एक बिहार नवल यूनिट एनसीसी पटना के द्वारा करीब 250 किलोमीटर की दूरी तय कर आज पूरी टीम भागलपुर के बरारी घाट पहुंची।पुनीत सागर अभियान के तहत भागलपुर फोर बिहार बटालियन द्वारा आज इंजीनियरिंग कॉलेज गंगा घाट के किनारे क्लोजिंग सेरेमनी रखा गया । इस अभियान में पटना के गायघाट से 60 कैडेटों का जत्था जो 15 मार्च को गंगा नदी से चल कर बरारी घाट पहुंचा। भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के घाट पर आगमनहोने पर स्वागत में 4 विहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एके दास, सूबेदार मेजर रंजोध सिंह,ट्रेनिंग जेसीओ अमोद कुमार और एएनओ शहजाद अंजुम व सीटीओ तुषार कान्त झा मौजूद […]