Tag Archives: Puny tithi

नवगछिया : पूण्य तिथि पर याद किये गए शहीद प्रभाकर ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के मंदरौनी गांव निवासी शहीद प्रभाकर को लोगों ने उनके शहादत दिवस पर याद किया है. मालूम हो कि 25 जुलाई 1976 को शहीद गनर प्रभाकर सिंह का जन्म हुआ था. उनके पिता परमानंद सिंह का आकस्मिक निधन 28 नवम्बर 1977 को हो गया. छोटी सी उम्र में उनके सर से पिता का साया छिन गया. लेकिन उनकी माँ शांति देवी ने धैर्य के साथ अपने शिक्षक पति परमानंद सिंह के सपनों को पूरा किया. 1992 में प्रभाकर को मैट्रिक और 1994 में इन्टरमिडियट करवाया. पैसे की कमी के कारण उनका शुरूआती जीवन हमेशा अभाव में ही बीता. इसी बीच प्रभाकर को मधेपुरा के सहारा इंडिया शाखा में नौकरी मिल गई. लेकिन दिल में देश […]