April 6, 2025
पुरानी प्रतिमा का विसर्जन, रामनवमी पर पैदल शोभायात्रा सोमवार को ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नारायणपुर – श्री दशरथ व्यायामशाला राम जानकी मंदिर ठाकुरबारी मधुरापुर में शनिवार को पूर्व में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इसके बाद नई बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाएगी। आयोजन के संयोजक वेदप्रकाश मिश्रा ने जानकारी दी कि सोमवार को भव्य पैदल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के बाद सावन झांकी ग्रुप प्रयागराज द्वारा राम दरबार, कृष्ण दरबार, शिव तांडव, अघोरी नृत्य, काली जी एवं विशाल हनुमान जी का आयोजन किया जाएगा, साथ ही अखाड़ा एवं खेल प्रदर्शन भी किया जाएगा। DESK2025