June 17, 2024
पुरानी दुश्मनी में चली गोली, एक घायल || GS NEWS
अपराधबिहारभागलपुरAMBAभागलपुर के बांका जिले के संग्रामपुर में पुरानी रंजिश को लेकर गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें गोली लगने से राकेश यादव घायल हो गए हैं। घटना के बाबत राकेश यादव ने बताया कि बुधन यादव से उनकी किसी बात को लेकर पुरानी दुश्मनी चल रही थी। 15 जून को जब राकेश बाहर गए थे और कल वापस अपने घर आए, तो बुधन यादव, उसका पुत्र सुदामा यादव एवं सुदामा यादव का साला उनके घर में आकर गाली-गलौज करने लगे और उन्हें घर से बाहर निकलने के लिए कहा। जब राकेश ने इसका विरोध किया, तो सुदामा यादव ने पहले लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। फिर सुदामा यादव ने अपनी कमर से हथियार निकाला और अपने साले के […]