Tag Archives: puratatwawido ne lagai muhar

बिहपुर : गुवारीडीह की ऐतिहासिकता पर पुरातत्वविदों ने लगायी मुहर || GS NEWS

भागलपुरDESK 020

नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के गुवारीडीह की सभ्यता चंपा की नगरीय सभ्यता की पृष्ठभूमि है. पुरातत्वविदों ने इसकी ऐतिहासिकता पर मुहर लगा दी है. तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बिहारी लाल चौधरी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि जब से गुवारीडीह से पुरातात्विक अवशेष मिलना शुरू हुआ है, उसी समय से वे लोग गुवारीडीह पर नजर बनाये हुए हैं. उनके नेतृत्व में एक टीम ने स्थलीय सर्वे भी किया था. टीम में शिव शंकर सिंह पारिजात प्रोफेसर रमन सिन्हा डॉ पवन शेखर डॉ दिनेश कुमार गुप्ता छात्र अविनाश और रिंकी भी थे. विभाग के तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि कोसी के जलस्तर […]