October 30, 2022
पूरे भारतवर्ष के कई राज्यों के 62 परिवारों का 121 सूप अकेले करती हैं भागलपुर की संध्या मिश्रा || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर को नहाय- खाय के साथ प्रारंभ हुआ फिर दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, भागलपुर जिला के तिलकामांझी सुरखीकल मिश्रा टोला की रहने वाली संध्या मिश्रा ने बताया कि वह इस बार 121 सूप की पूजा कर रही है और भारतवर्ष के कई राज्यों के 62 परिवारों का सूप है जिसमें बेंगलुरु रांची नागपुर पटना देवघर के अलावे कई राज्यों के परिवारों का सूप शामिल है, बताते चलें कि सुर्खिर्कल मिश्रा टोला की रहने वाली संध्या मिश्रा विगत 34 वर्षों से लगातार सबसे ज्यादा सूप की पूजा करती आ रही है उन्होंने बताया कि कोरोना काल में मेरी तबीयत खराब हो गई […]