November 18, 2024
पूर्व रेलवे ने बिना कारण अलार्म चेन खींचने के जुर्म में 164 लोगों को गिरफ्तार किया ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर : पूर्व रेलवे ने 1 से 15 नवंबर 2024 तक के ऑपरेशन के दौरान बिना वैध कारण के अलार्म चेन खींचने के आरोप में 164 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां हावड़ा, सीतल, मालदा और आसनसोल डिवीजन में की गईं। पारदर्शी और समय पालन की दिशा में उठाए गए इस कदम के तहत, आरपीएफ ने बिना किसी वैध कारण के अलार्म चेन खींचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में हावड़ा डिवीजन से 53, सीतल डिवीजन से 9, मालदा डिवीजन से 47 और आसनसोल डिवीजन से 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अलार्म चेन खींचना न केवल ट्रेन संचालन में बाधा डालता है, बल्कि यात्रियों की यात्रा की समयसीमा […]