Tag Archives: pus ki rat

पूस की रात अग्निपीड़ितों के लिए हो रही महंगी साबित || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के बैकठपुर दुधैला पंचायत के गोपालपुर गॉव में शुक्रवार को आग लगने से दर्जनभर घर समेत अन्य समान जल गया था। प्रशासनिक स्तर से सूखा राशन, प्लास्टिक शीट और मुआवजा की राशि अग्नीपीड़ीत परिवार को दिया गया है। परंतु सरकारी तंत्र इतना मजबूत नहीं है कि इस पूस की रात में भी ठंड का सामना करने क़े लिए कोई व्यवस्था किया जाए। अग्निपीड़ितों के लिए इस समय मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित उपन्यास पूस की रात सही बात हो रहा है क्योंकि हल्कू भी पूस की रात में ठिठुर रहा था। वही हाल अग्निपीड़ितों का भी हो रहा है। आग लगी वरीय अधिकारी और क्षेत्र के सांसद,विधायक एमएलसी को भी पता है लेकिन किसी ने भी इस अग्निपीड़ितों […]