Tag Archives: Putra Ganesh se

Noimg

पुत्र गणेश से होना था तारकासुर का वध , इसलिए हुआ शिव पार्वती का विवाह – महंत सिया वल्लभ शरण महाराज जी श्री ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अभिषेक के सातवें व पहली सोमवारी पर 21 जोड़ों नें किया रुद्राभिषेक नवगछिया- बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में आयोजित एकादश अभिषेकात्मक महारूद्र यज्ञ के सातवें दिन शिव महापुराण की कथा का वाचन करते हुए महंत सिया वल्लभ शरण महाराज जी श्री ने कहा कि भोलेनाथ व माता पार्वती के विवाह के पहले से ही तारकासुर राक्षस का तीनों लोक में अत्याचार था और उसका वध भोलेनाथ व माता पार्वती के पुत्र से होना था। इसीलिए भोलेनाथ व माता पार्वती का विवाह पहले से ही होना तय था। यानी यह सब लीला भगवान की थी। वहीं मत्स्य महापुराण की कथा सुनाते हुए विद्यावाचस्पति डॉ० श्रवण शास्त्री कहते हैं कि ब्रह्मा के चौदह मानस पुत्रों का जन्म इसके उपरांत कामधेनु से अलग-अलग बछड़े […]