January 22, 2025
नवगछिया में फल विक्रेताओं से 4.89 लाख की ठगी, थाने में शिकायत दर्ज || GS NEWS
ठगीनवगछियाबिहारलूटDESK 101नवगछिया। नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी के फल विक्रेताओं ने हुमेन वेलफेयर क्रेडिट एंड श्रीप्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के संचालक पर लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है। तेतरी निवासी सुकेश ठाकुर, रंजीत साह, विकास साह, पुजारी साह, चमकलाल ठाकुर और मनोज साह ने शिकायत में बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व महदत्तपुर निवासी अभिमन्यु सिंह ने अपनी पत्नी प्रीति देवी के नाम से सोसाइटी की शाखा खोली थी, जिसका संचालन जीरोमाइल से किया जा रहा था। अभिमन्यु सिंह का ससुराल नवगछिया थाना क्षेत्र के महदत्तपुर में है, और उसके साले नवीन कुमार सिंह पर भी ठगी में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। नवीन कुमार सिंह ग्राहकों से रुपये वसूलने आता था। […]