Tag Archives: R M P S ke

बिहपुर : आरएमपीएस के प्राचार्य का निधन ,इलाके में शोक की लहर ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शनिवार की अल सुबह बिहपुर निवासी रवि मेमोरियल पब्लिक स्कूल (आरएमपीएस) के प्राचार्य भोला दत्त झा (58वर्ष ) का निधन अपने आवास पर हो गया.उनके पुत्र रोहन दत्त झा ने बताया की कुछ दिनों से उनका तबियत खराब चल रहा था.प्राचार्य श्री झा के निधन पर इलाके के शिक्षाविदों और बुद्धिजीवीयों में शोक की लहर दौड़ गई।लोगों ने उनके घर पहुंच कर अंतिम दर्शन किये और गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये कहा भोला दत्त झा काफी मिलनसार और प्रभावशाली व्यक्तिव के धनी थे.उनका मार्गदर्शन एवं विशेष सहयोग सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे. DESK 04