Tag Archives: raat bhar fariyadi

रातभर फरियादी भटकते रहे, थाने के गेट पर ताला, ड्यूटी पर सिर्फ होमगार्ड ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

बिहार पुलिस मुख्यालय भले ही 24×7 न्याय दिलाने का दावा करता हो, लेकिन भागलपुर में यह दावा धरातल पर पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। सोमवार की रात किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन ने पुलिस सिस्टम की असलियत उजागर कर दी। रात करीब 11:10 बजे परवत्ती मोहल्ले के काली मंदिर के पास दो गुटों में मारपीट हो गई। पीड़ित पक्ष की 5-6 किशोरियाँ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए जब साइबर थाना पहुँचीं, तो वहां मौजूद ऑडी पदाधिकारी ने मामला महिला थाना का बताते हुए उन्हें लौटा दिया। महिला थाना: ताले में बंद न्याय की उम्मीद महिला थाना पहुँची पीड़िताओं के सामने बंद दरवाजे और लगा हुआ ताला मिला। करीब 15 मिनट तक फरियादी महिलाएँ गेट के बाहर खड़ी रहीं, […]