Tag Archives: rail per chadhte yatri ki maut

सबौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान यात्री की मौत || GS NEWS

घटनारेलवेसबौरDESK 1010

भागलपुर जिले के सबौर रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना घटी, जब एक यात्री ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरकर घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक यात्री की पहचान महेंद्र राय के रूप में हुई है। महेंद्र राय, जो सबौर के निवासी थे, अपने घर से घोघा जाने के लिए धुरियान पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ रहे थे। इस दौरान उनका पैर ट्रेन के गेट से फिसल गया और वह गिर गए। गिरने से महेंद्र का पैर कट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने महेंद्र को तत्काल मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। महेंद्र के शव का […]