February 17, 2025
रेल ट्रैक पार करने के दौरान अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध हुआ घायल ||GS NEWS
नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 Bसीएचसी नारायणपुर से मायागंज भागगलपुर रेफर नवगछिया। बरौनी-कटिहार रेलखंड के नारायणपुर रेलवे-स्टेशन के पश्चिम चौहद्दी गांव के सामने रविवार की संध्या करीब 5 बजे रेल ट्रैक पार करने के क्रम में अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल वृद्ध भवानीपुर थाना क्षेत्र के चौहद्दी निवासी चामालाल यादव उम्र 75 वर्ष बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध मधुरापुर बाजार से घर लौट रहा था। वृद्ध को कम सुनाई देता था रेल ट्रैक पार करने के दौरान अज्ञात ट्रेन के झटके से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वृद्ध के पांव एवं हाथ बिल्कुल कट गया है। ग्रामीणों ने गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर इलाज के लिए पहुंचाया। […]