December 15, 2024
राजस्थान के जाने माने डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल व डूण्डलोद पब्लिक स्कूल की टेलेन्ट सर्च परीक्षा 22 दिसम्बर को ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04 Bभागलपुर : डूण्डलोद ग्रूप ऑफ स्कूल्स के शेखावाटी क्षेत्र में स्थित डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल, बलवन्तपुरा और डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद की टेलेन्ट सर्च परीक्षा-2025 का आयोजन 22 दिसम्बर 2024 को पटना और भागलपुर में किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगी। पटना में परीक्षा का सेंटर ऑरकेड बिजनस कॉलेज, राजेन्द्र नगर में और भागलपुर में परीक्षा का सेंटर सत्यम वेव स्कूल, खन्जरपुर भागलपुर होगा। इस परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को हॉस्टल में एडमिशन पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिसमें हॉस्टल शुल्क में छूट भी दी जाएगी। डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या इन्दु सोनी और डूण्डलोद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जी.प्रकाश ने बताया कि दोनों विद्यालय एक-दूसरे से 2 किलोमीटर की दूरी […]