August 28, 2022
राजेश वर्मा अपने व्यवसाय में करते थे आरम और टैली दो सॉफ्टवेयर का उपयोग, उनकी संपत्ति में 40 से 50 करोड़ का आ रहा है अंतर ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04इनकम टैक्स अधिकारियों ने सभी जमीन के कागजात को जमा करने के लिए राजेश वर्मा को दिए 5 से 6 दिनों का समय, जमीन के कागजात दुरुस्त नहीं मिले तो वह जमीन चली जाएगी बेनामी संपत्ति में राजेश वर्मा के घर से मिले 28 लाख रुपए नगद और 200 किलो से ज्यादा चांदी भागलपुर में इनकम टैक्स की सबसे बड़ी और सबसे लंबे समय तक चलने वाला रेड का आज चौथा दिन था। इस 4 दिनों में कई स्वर्ण व्यवसायियों, जमीन के कारोबार करने वाले लोगों को इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा सघन छापेमारी की गई । वही गुंडा बैंक को लेकर चल रही इनकम टैक्स की रेड चौथे दिन भी जारी रही। इन 4 दिनों में कई खुलासे सामने […]