March 2, 2024
राजनेता और प्रशासन पदाधिकारी भी पहुँच रहे दाता के दरबार ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bबिहपुर: शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड के मिलकी गांव में दाता मंगन शाह रहमतुल्ला अलैय के उर्स के चौथे दिन भी जायरीनों के आने का सिलसिला जारी रहा।उर्स इंतेजामिया कमेटी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम तक करीब साढ़े तीन लाख अकीदतमंद उर्स में दाता के मजार की जियारत कर चुके हैं।शुक्रवार को युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर लोस के पूर्व सांसद बूलो मंडल ने भी दाता के दर पर अपनी हाजिरी लगाते हुए चादपोशी किया। श्री मंडल ने दाता से देश में अमन व शांति व लोगों के लिए सुख समृद्धि व अच्छे स्वास्थ्य की दुआ मांगा।नियाज-फातिहा के मौके पर बिहपुर खानका के गद्दीनशीं कोनैन खां फरीदी समेत कई गणमान्य मौजूद थे।इस मौके पर […]