March 9, 2025
राज्य सीनियर एकल व युगल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप हाजीपुर में शुरू ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया टीम का विजय अभियान प्रारंभ नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित लाला सहनी स्मृति बिहार राज्य सीनियर एकल, युगल (पुरूष/महिला) व मिश्रित युगल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप आज से कुशवाहा आश्रम, हाजीपुर में शुरू हुई। चैंपियनशिप के पहले दिन नवगछिया की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। मिश्रित युगल के पहले मुकाबले में नवगछिया के आशीष और कोमल कुमारी की जोड़ी ने मेजबान वैशाली के विनोद और वंदना की जोड़ी को 37-35, 35-32 से हराया। वहीं दूसरे मिश्रित युगल मुकाबले में नवगछिया के अंकित शर्मा और अन्नू की जोड़ी ने बाढ़ के विकास और अंजली की जोड़ी को मात दी, और अपने विजय अभियान की शुरुआत की। चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन […]