Tag Archives: Ram ji

राम जी की सेना चली … पर झूमें नवगछिया वासी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया में श्री रामचरितमानस नवाह पारायण समिति की भव्य शोभायात्रा निकली, भक्तों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत नवगछिया । श्री रामचरितमानस नवाह पारायण समिति द्वारा 50वां स्वर्ण जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा घाट ठाकुरवाड़ी, नवगछिया से प्रारंभ होकर हडिया पट्टी, मुख्य सड़क, स्टेशन रोड होते हुए वापस घाट ठाकुरवाड़ी पहुंची। वहां भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा के मार्ग में महाकाल सेवा समिति सहित विभिन्न संस्थाओं और नगरवासियों ने भक्तों के बीच नींबू पानी, शरबत और जूस का वितरण किया। शोभायात्रा के दौरान रामभक्तों पर पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा में राम-सीता, लक्ष्मण, शिव-पार्वती और हनुमान की झांकियां आकर्षण का […]