Tag Archives: Ramjan ke

Noimg

रमजान के पाक महीने में अफीफा आरजू ने रखा पहला रोजा, परिवार में खुशी का माहौल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : रमजान के महीने की शुरुआत होते ही रोजेदारों का इबादत और रोजे का सिलसिला शुरू हो गया है। इस खास मौके पर चकरामी की सात वर्षीय नन्ही रोजेदार अफीफा आरजू ने पहला रोजा रखा, जिससे परिवार में खुशी का माहौल है। अफीफा चकरामी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करती हैं और वे मो इमरान की पुत्री हैं। अफीफा ने रोजा रखने की जिद पहले से ही कर ली थी। सेहरी के समय जैसे ही मस्जिद से एलान हुआ, अफीफा खुद उठकर तैयार हो गई। उनकी मां, अजगरी खातून ने बताया कि जब उन्होंने अफीफा को रोजा रखने से मना किया, तो वह जिद पर अड़ गई और परिवार के साथ सेहरी खाई। पूरे दिन अफीफा ने न कुछ खाया […]

Noimg

रमजान के अंतिम जुमे पर उमड़ी रोजेदारों की भीड़ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रोजेदारों ने अदा की अलविदा की नमाज नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के जामा मस्जिद में शुक्रवार को माह ए रमजान के अंतिम जुमे पर अलविदा की नमाज पढ़ने के लिये रोजेदारों की भीड रही। बिहपुर के जामा मस्जिद में इमाम हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी के नेतृत्व मे अलविदा की नमाज अदा की गई। वही झंडापुर ,मिलकी, बभनगामा, गौरीपुर, मोमिन टोला, जमालपुर, औलियाबाद, हिरदीचक, नंनकार, सहौडी, लत्तीपुर आदि मस्जिदों में नमाज पढने बाले की भीड देखी गई। अलविदा की नमाज पर खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने बताया कि माह ए रमजान के महिने मे नमाज अदा करने वाले लोगों पर खुदा की खास नजरें करम […]

Noimg

रमजान के मौके पर दावत इफ्तार का आयोजन दानिश के द्वारा कराया गया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। माह ए रमजान के मौके पर शेख टोला झंडापुर वार्ड संख्या- 2 में मोहम्मद दानिश शेख उर्फ टोनी के आवास पर दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। दावत इफ्तार के मौके पर सैकड़ो के तादाद में दोनों संप्रदाय के लोग उपस्थित हुए। दानिश ने बताया कि हम मुसलमान भाइयों का रमजान चल रहा है हमारे द्वारा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए दोनों संप्रदाय के लोग एक साथ रोजा खोला। यह हिंदू मुस्लिम भाईचारे व एकता का प्रतीक है। मौके पर बिहपुर 02 जिला परिषद सदस्य मोईन राईन, बिहपुर प्रखंड उप प्रमुख मो एनामुल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश रूप, बिहपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो इरफान आलम, पंसस प्रतिनिधि गुफरान रजा, सरपंच सुल्तान किंग, राजद के जिला उपाध्यक्ष सतीश यादव, […]

Noimg

बिहपुर : रमजान के अंतिम जुमे पर उमड़ी भीड़ ||GS NEW

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के जामा मस्जिद में शुक्रवार को माह ए रमजान के अंतिम जुमे पर अलविदा की नमाज पढ़ने के लिए रोजेदारों की भीड देखी गई .बिहपुर के जामा मस्जिद में इमाम हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी के नेतृत्व में अलविदा की नमाज अदा की गयी.वही झंडापुर, मिलकी, वभनगामा, मोमिनटोला, जमालपुर, औलियाबाद, हिरदीचक, नंनकार, सहोडी, जमालदीपुर, लत्तीपुर, आदि मस्जिदों में नमाज पढ़ने वाले मुसलीम भाईयो की भीड़ देखी गई.अलविदा की नमाज पर खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खां फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने बताया कि माह ए रमजान के महिने में नमाज अदा करने वाले लोगो पर खुदा की खास नजरें करम होती है अलविदा की नमाज में सामिल होने […]

Noimg

रमजान के पहले जुमे पर बड़ी संख्या में लोगों ने अदा की नमाज ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर।रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा करने बड़ी संख्या में लोग विभिन्न मस्जिदों में पहुंचे। मालूम हो कि इस्लाम धर्मावलंबी रमजान माह को काफी पाक महीना मानते हैं। इसमें पूरे एक माह तक रोजा रखा जाता है और रोजा रखकर लोग अल्लाह की इबादत करते हैं। सुबह में सेहरी और शाम में इफ्तार होता है।पाक माह के पहली जुमे पर मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। नमाज के दौरान मस्जिदें खचाखच भरी रहीं और अल्लाह की रजा में रमजान का पहला जुमा बीता। मुकद्दस रमजान के पहले जुमा की नमाज के लिए मौलानाचक हुसैनाबाद मस्जिद बड़ी मस्जिद पूरा बड़ी मस्जिद शाहजंगी ततारपुर के मस्जिद में भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर नेमाजीओं ने कहा कि रोजा सिर्फ भूखे […]