Tag Archives: ramnavmi ko

Noimg

रामनवमी को हुआ राम का जन्म लेकिन यह दिन हनुमान जी को समर्पित – स्वामी आगमानंद जी महाराज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के खगड़ा में चल रहे नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ और श्री रामकथा महायज्ञ के आठवें दिन सामुहिक रूप से हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ किया गया । जैसे ही भजन सम्राट डा. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक जी ने पाठ करना शुरू किया, उसकी आवाज सुनकर दो-तीन मिनट के अंदर श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज कथा मंच पर पहुंच गए। स्वामी आगमानंद ने कहा कि अगर मैं दीपक भैया को नहीं सुन पाता तो यह मेरे लिए दुर्भाग्य होता। उन्होंने कहा कि कथा कहने से ज्यादा लाभ कथा सुनने में है। इसलिए मैं आज स्वयं हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का श्रवण करने पहुंच गया। सामुहिक पाठ में प्रो डा. मिहिर मोहन मिश्र सुमन जी, डा. वरुण […]

रामनवमी को लेकर भक्तिमय हुआ पूरा शहर, त्रिवेणी, रवि पुष्प, सुकर्मा और श्रीवस्त योग में की गई पूजा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर व भागलपुर के आसपास के शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी के अवसर पर महावीर मंदिरों व निजी घर आंगन में भी बजरंगबली के ध्वज की स्थापना की गई । इस बार त्रिवेणी, रवि पुष्प, सुकर्म और श्रीवस्त योग में रामनवमी की पूजा संपन्न हुई। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार से पूजा-अर्चना भी की गई ।सभी महावीर मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही भीड़ लगी रही। दोपहर के समय ध्वजा स्थापना को लेकर काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे। कई लोगों ने ध्वजा दान भी किया। चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी दिन को श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी का आयोजन कई जगह काफी धूमधाम से किया गया। बताते चलें कि दो साल से कोरोना महामारी के […]

रामनवमी को लेकर भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने महावीर मंदिर पहुंच कर लिया आशीर्वाद // GS NEWS

Uncategorizedनिभाष मोदी की रिपोर्टभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

विधायक ने कहा – पूरे बिहार के लोग रहे सुखी संपन्न, भगवान से किया यही आराधना निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,रामनवमी को लेकर आज बिहार विधानमंडल दल के नेता सह भागलपुर विधायक अजीत शर्मा भागलपुर घंटाघर के समीप महावीर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान महावीर से यही विनती करता हूं कि पूरे बिहार के लोग सुखी व संपन्न रहें और हर जगह शांति व सौहार्द बना रहे। उन्होंने यह भी कहा कि मैं बचपन से रामनवमी के दिन हर वर्ष इस मंदिर आता हूं और भगवान महावीर से आशीर्वाद प्राप्त करता हूं। DESK 04 B

रामनवमी को लेकर पूरे शहर में एसएसपी के आदेशानुसार सिटी एसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च //GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

एसएसपी ने कहा शांति व सौहार्द के साथ मनाएं रामनवमी का पर्व निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,रामनवमी पर्व को ध्यान में रखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के आदेशानुसार सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। उस फ्लैग मार्च में सर्जेंट मेजर के के सिंह के अलावे कई थाना के थानाध्यक्ष, रैपिड एक्शन फोर्स, सीआईटी ,जिला पुलिस बल के द्वारा यह फ्लैग मार्च निकाला गया एवं कई जगह शांति समिति की बैठक भी की गई ।जिससे लोगों से कहा गया शांति व सौहार्द कायम रहे। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रैली में मोटरसाइकिल कम से कम व्यवहार में लाए, लोग शांति और सौहार्द्र के साथ पर्व […]

रामनवमी को लेकर पूरे शहर में बेचा जा रहा है महावीरी पताका व कच्चा हरा बांस, पूरा शहर हुआ भक्तिमय // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,रामनवमी को लेकर भक्ति का माहौल पूरे शहर में हो गया है ।कोरोना संक्रमण काल के दो साल बाद दुकानों में महावीरी पताका को बड़ी संख्या में रखकर बेचा जा रहा है। चौक चौराहों पर बजरंगबली के झंडे लहरा रहे हैं ।पूरा इलाका महावीर झंडे से पट गया है। दुकानदार भी एक से एक झंडे बनाकर लोगों को बेच रहे हैं। हर ओर रामनवमी का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है ।इस अवसर पर इलाके के विभिन्न देवी मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। बाजारों में पूजन सामग्रियों की खरीदारी के लिए दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है। इस वासंतिक नवरात्र को लेकर नगर के कई मंदिर में देवी सप्तशती के पाठ भी […]

रामनवमी को शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए शांति समिति की बैठक नवगछिया थाने में आयोजित // GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

रामनवमी को शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए शांति समिति की बैठक नवगछिया थाना में आयोजित की गई। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण व पूजा समिति के लोग मौजूद थे। रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी प्रकार के अग्नेयाशस्त्र व घातक हथियारों पर प्रतिबंध रहेगा। डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगी। कोई भी ऐसा आचरण नहीं किया जायेगा जिससे किसी सम्प्रदाय विशेष की धार्मिक भवनाओं को ठेस पहुंचे। बीना किसी अनुमति के कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए जायेंगे। विधि व्यवस्था की समस्या होने पर संबंधित थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। DESK 04 B