Tag Archives: Ramnavmi pr

Noimg

रामनवमी पर विधायक अजीत शर्मा ने नेम निष्ठा से किया मंदिरों में पूजा अर्चना, कहा- भागलपुरवासी सुखी व स्वस्थ रहें, उनकी हर मनोकामना हो पूरी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन जन्मोत्सव दिवस पर आज भागलपुर विधायक सह कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने पूरे नेम निष्ठा से भागलपुर घंटाघर के समीप हनुमान मंदिर पहुंचकर ध्वज पताका फहराया और पूरे विधि विधान से उन्होंने पूजा अर्चना की, उन्होंने कहा भागलपुरवासी सुखी व स्वस्थ रहें उनकी हर मनोकामना पूरी हो इसी विश्वास के साथ मैंने भगवान श्री राम और पवन पुत्र हनुमान से आराधना की है साथ ही उन्होंने शहरवासियों से शांति व सौहार्द तथा भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील भी करते दिखे। DESK 04

Noimg

रामनवमी पर सोनवर्षा में गूंजेगा जय श्री राम ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – 1 अप्रैल को रुद्र सेना संगठन के संयोजन में सोनवर्षा के कन्या उच्च विद्यालय प्रांगण से रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकलेगी.यह जानकारी देते हुये संस्थापक सौरभ चौधरी, बिट्टू चौधरी आशुतोष कुमार चंद्रकांत चौधरी ,विक्की मिश्र,लल्ला बाबा ,रिक्की झा,बुलेट कुमार आदि ने बताया की शोभायात्रा 1 अप्रैल को 12 बजे कन्या उच्च विद्यालय सोनवर्षा से निकलेगी जो मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम ,महेश सिंह मार्ग ,बिहपुर बाजार ,वर्मा सेल ,दोमुही चौक ,बभनगामा बाजार ,अमरपुर गांव होते हुये बड़ी भगवती स्थान सोनवर्षा में समाप्त होगी।उसके संध्या में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा।जिसमें भजन गायक अपने भजन की प्रस्तुति देंगे. DESK 04

बिहपुर : रामनवमी पर शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, नही निकलेगा जुलूस ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – शनिवार को झंडापुर ओपी थाना परिसर में रामनवमी और चैती दुर्गा पुजा एंव रमजान को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित किया गया . बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी हरिशंकर कस्यप एंव दारोगा हरिकिसोर सिंह ने किया .इस मौके पर बताया गया की कोरोना बड़ी तेजी बढ़ रहा हैं . जिसको लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन का हर हाल मे पालन करना हैं . रामनवमी में कोई जुलूस नही निकलेगा . मंदिर मे पुजारी पुजा कर सकते हैं .पर कोई मेला व भीड़भाड़ नही लगेगा . पुलिस की शरारती तत्वों पर पैनी नजर रहेगी . किसी प्रकार के अफवाह नही फैलाएं . रामनवमी व चैती दुर्गा पुजा शांति व सद्भावपूर्ण तरीके से मनाएं वही रमजान को महजिदों में […]