November 22, 2024
रामूचक गांव के लिए पहुंच पथ निर्माण को लेकर संयुक्त जांच समिति की भूमि का स्थलीय निरीक्षण ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनारायणपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 से रामूचक गांव तक पहुंच पथ निर्माण को लेकर गुरुवार को एक संयुक्त जांच समिति ने भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने भूमि की प्रकृति (भीठ 1, भीठ-2, व्यवसायिक/आवासीय) का मूल्यांकन किया और सड़क निर्माण के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की चर्चा की। सीओ विशाल अग्रवाल ने बताया कि अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति टोला तक संपर्क पथ के निर्माण के लिए 140 फीट रैयती भूमि का सतत लीज प्रक्रिया के तहत अधिग्रहण किया जाएगा। सड़क की लंबाई 140 फीट और चौड़ाई 10 फीट होगी। इस दौरान जांच टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक रैयतों से बातचीत की और लगभग सभी रैयतों से सहमति प्राप्त की। जयपुर चूहर पूरब की मुखिया रंजीता कुमारी ने बताया कि […]