April 12, 2021
रंगरा : मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले सभी छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत || GS NEWS
रंगरा चौकDESK 04 Bरंगरा – रंगरा चौक प्रखंड के चापर दियारा स्थित मां शारदे कोचिंग सेंटर के तत्वाधान में मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र छात्राओं को समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया गया है. 426 अंक लाकर अपने स्कूल में टॉप करने वाले अभिषेक कुमार को साइकिल देकर सम्मानित किया गया. 417 अंक लाने वाले प्रिंस कुमार और 393 अंक प्राप्त करने वाले सूरज कुमार को साइंस बुक सेट पुरस्कार स्वरूप दिया गया है. वही प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्र-छात्राओं रवि शास्त्री कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार, अनुराधा कुमारी को भी पुरस्कृत किया गया है. समारोह में विद्यालय के संस्थापक लाल बहादुर शाह उर्फ लालू साह, शिक्षक आशीष कुमार, सूरज कुमार, मुख्य अतिथि पृथ्वी चंद्र शर्मा, […]