Tag Archives: rangara

रंगरा : मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले सभी छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत || GS NEWS

रंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा चौक प्रखंड के चापर दियारा स्थित मां शारदे कोचिंग सेंटर के तत्वाधान में मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र छात्राओं को समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया गया है. 426 अंक लाकर अपने स्कूल में टॉप करने वाले अभिषेक कुमार को साइकिल देकर सम्मानित किया गया. 417 अंक लाने वाले प्रिंस कुमार और 393 अंक प्राप्त करने वाले सूरज कुमार को साइंस बुक सेट पुरस्कार स्वरूप दिया गया है. वही प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्र-छात्राओं रवि शास्त्री कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार, अनुराधा कुमारी को भी पुरस्कृत किया गया है. समारोह में विद्यालय के संस्थापक लाल बहादुर शाह उर्फ लालू साह, शिक्षक आशीष कुमार, सूरज कुमार, मुख्य अतिथि पृथ्वी चंद्र शर्मा, […]

रंगरा : साधोपुर घाट की हुई बंदोबस्ती || GS NEWS

रंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने अंचल कार्यालय में शुक्रवार को साधोपुर घाट की बंदोबस्ती कर दी है. जानकारी मिली है कि बंदोबस्ती में कुल छः डाक वक्ताओं ने भाग लिया. घाट के लिये सर्वाधिक बोली विनोद सिंह ने लगायी. अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि नियमतः साधोपुर घाट की बंदोबस्ती वर्ष 2020-2021 तक के लिये विनोद सिंह के नाम किया गया. जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि नंदन यादव ने कहा घाट की बंदोबस्ती हो जाने के बाद अब लोगों को खेती या अन्य कार्य करने के लिये कोसी पार जाने में काफी सहूलियत होगी. जबकि घाट संचालन करने की जिम्मेदारी लेने वाले विनोद सिंह ने कहा कि वे प्रशिक्षित मल्लाहों से नाव का संचालन करवाएंगे और लोगों […]

रंगरा : वर्ष 2017 के पांच अग्निपीड़ितों को दिया गया ₹9800 चेक || GS NEWS

रंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा के सोहोड़ा गांव में वर्ष 2017 में हुए आग लगी के पीड़ित छः पीड़ित परिवारों में पांच को कुल मिलाकर ₹49000 का चेक रंगरा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने शुक्रवार को दिया है. जानकारी मिली है कि सोहोड़ा गांव के बिशो यादव, सुबोध सिंह, शेखा देवी, कल्पना देवी, दुलारी देवी कुल मिला कर पांच परिवार में प्रत्येक को ₹9800 का चेक दिया गया है. जानकारी देते हुए सोहोड़ा के सरपंच प्रतिनिधि नंदन यादव ने कहा कि वर्ष 2017 में हुए आगलगी में शंभु यादव का भी घर जल गया था लेकिन उनका आवेदन खो जाने के करण वे इस लाभ से वंचित रह गए थे. शंभु यादव को मुआवजा दिलवाने के लिये पुनः अंचलाधिकारी को मुआवजा दिया […]

रंगरा चौक पर नशे में गाली गलौज कर रहे दो युवकों पुलिस ने दबोचा ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा चौक पर मंगलवार को देर शाम नशे की हालत में गाली गलौज कर रहे दो युवकों को रंगरा थाने में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस बलों की मदद से धर दबोचा है. गिरफ्तार युवक रंगरा के ही सोहोड़ा निवासी रोहित कुमार और मुरली निवासी चंदन कुमार है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक रंगरा चौक पर शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे थे. एक ग्रामीण की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख दोनों भागने लगे. फिर पुलिस बलों ने दोनों को खदेड़ कर धर दबोचा. दोनों का मेडिकल टेस्ट करवाया गया जिसमें दोनों अल्कोहलिक पाये गए हैं. मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कर ली […]

रंगरा : पंद्रह वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

रंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा पुलिस ने 15 वर्षों से फरार चल रहे वारंटी थाना क्षेत्र के ही भवानीपुर निवासी बबलू यादव उर्फ जंत्री यादव को मंगलवार दोपहर उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए रंगरा के थानाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि जंत्री यादव के विरूद्ध हत्या समेत चार संगीन मामलों में स्थाई वारंट निर्गत था. एक समय बबलू यादव इलाके में सक्रिय संगठित अपराध में सक्रिय हुआ करता था. वर्ष 1998 में उसका नाम गांव में ही हुई एक हत्या मामले में सामने आया तो वर्ष 2006 में वह एक हत्या के प्रयास मामले में मुख्य आरोपी था. थानाध्यक्ष ने कहा कि बबलू के विरूद्ध संगीन अपराधों के अन्य दो मामले भी न्यायालय में विचाराधीन है. […]

रंगरा : कोरोना वैक्सिनेशन के लिये सीएचसी में बैठक || GS NEWSD

रंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा सीएचसी में कोरोना वैक्सिनेशन को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आगामी दिनों होने वाले वैक्सिनेशन अभियान के लिये रणनीति बनाई गयी और कार्य प्रारूप भी तैयार किया गया है. डॉ रंजन ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार ज्यादा से ज्यादा वैक्सिनेशन हो इसके लिये स्वास्थ्य कर्मी एड़ी चोटी का जोड़ लगा देंगे. बैठक में पीएचसी प्रभारी डॉ रंजन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक श्वेता कुमारी, धर्मेन्द्र कुमार ओझा, रंजीत कुमार, विनीत कुमार, मुकेश कुमार, रेखा कुमारी, संगीता कुमारी मौजूद थे. DESK 04 B