Tag Archives: rangara

रंगरा : सड़क हादसे में घायल ब्लॉक कॉर्डिनेटर की मौत || GS NEWS

रंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा – छः मार्च को रंगरा के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मुरली गांव के पास सड़क हादसे में घायल हुए रंगरा के ब्लॉक कॉर्डिनेटर जमुई जिले के मसोहड़ी रोड निवासी अवधेश आचार्य की मौत मंगलवार को पटना में इलाज के क्रम में हो गयी है. मालूम हो कि अवधेश का इलाज भागलपुर में चल रहा था. दो दिन पहले अवधेश को बेहतर इलाज के लिये पटना पीएमसीएच रेफर किया गया था जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो जाने की बात कही जा रही है. रंगरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अवधेश बहुत अच्छे इंसान थे. उनके असामयिक मौत से पूरा प्रखंड कार्यालय परिवार शोक संतप्त है. बुधवार को […]

रंगरा गांव में हुई मारपीट में दो घायल

रंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में रौशन मालाकार और उसकी पत्नी रितु देवी समेत दूसरे पक्ष से माला देवी घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज रंगरा पीएचसी में कराया गया है. घटना की एक पक्ष रौशन मालाकार ने अपने पड़ोसियों धीरज मालाकार समेत कुल सात लोगों के विरूद्ध लाठी से प्रहार कर जान लेवा हमला कर घयल करने, छिनतई करने और जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसी मामले में दूसरे पक्ष से रौशन मालाकार ने धीरज कुमार रितु देवी समेत अन्य लोगों पर भी मारपीट कर घायल कर देने, छिनतई करने और जान मारने की धमकी देने का आरोप […]

नवगछिया करोड़ों की लागत से बना रंगरा प्रखंड कार्यालय का नवनिर्मित भवन पड़ा है वीरान || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा प्रखंड कार्यालय के लिये करोड़ों रुपये की लागत से बना नवनिर्मित भवन एक वर्ष से वीरान पड़ा हुआ है. रंगरा प्रखंड कार्यालय के लिये करोड़ों रुपये की लागत से बना नवनिर्मित आलीशान भवन एक वर्ष से वीरान पड़ा हुआ है. मालूम हो कि एक माह पहले औचक निरीक्षण में भागलपुर के जिलाधिकारी रंगरा प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे और पदाधिकारियों को सात दिनों के अंदर नये भवन में हरहालत शिप्ट करने का निर्देश दिया था लेकिन अब तक नए भवन में प्रखंड कार्यालय शिप्ट नहीं हो पाया है. नवनिर्मित भवन काफी सुविधाजनक है. यहां काफी ज्यादा कमरे हैं. पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या पहुंच पद की है. करोड़ों की लागत वाले इस भवन को […]