March 3, 2025
रंगदारी व मारपीट मामले में फरार अभियूक्त गिरफ्तार ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरमारपीटDESK2025नवगछिया। 26 नवंबर 2021 को वादी साकिन-थाना ढोलबज्ज़ा निवासी राजेश कुमार पिता स्व विन्देश्वर प्रसाद जायसवाल के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि 40 से 45 लोग हरवे हथियार से लैश होकर इनके पैतृक जमीन पर घर बना रहे थे उसी क्रम में ये अपने परिवार के साथ विरोध करने उक्त जमीन पर पहुँचे तो उक्त सभी व्यक्तियों के द्वारा इनलोगों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया एवं रंगदारी की मांग किया गया। इस संबंध में ढोलबज्जा थाना कांड संख्या 83/21 सुसंगत धाराओ के तहत 41 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया था। वही कांड अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान कर घटना में संलिप्त अभियुक्त हरिजन टोला ढोलबज्ज़ा निवासी उपेन्द्र राम पिता बनारसी […]