Tag Archives: rangoli showroom ke

रंगोली शोरूम के गल्ला से छह लाख रुपये नकद चोरी, स्टाफ पर शक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के गोशाला रोड स्थित रंगोली शोरूम के गल्ला से सोमवार को छह लाख रुपये नकद चोरी हुई है। दुकान मालिक विवेक कुमार ने बताया कि तीन मंजिला दुकान है। नीचे मां काली हैंडलूम है, ऊपर रंगोली शोरूम है। रविवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सोमवार की सुबह आठ बजे दुकान खोली तो गल्ला खुला था और गल्ला का लॉक टूटा हुआ था। इसकी जानकारी पिता को दी। पिता दुकान पर आए, तो उन्होंने कहा कि अलमारी देखो। अलमारी देखा तो अलमारी का लॉकर तोड़कर छह लाख रुपये की चोरी हुई थी। लॉकर में पिता की सोने की अंगूठी भी चोरी हो गई थी। रुपये तीन दिन की बिक्री के थे — शुक्रवार, शनिवार […]