Tag Archives: Rangra jila parishad

रंगरा जिलापरिषद उम्मीदवार अनुराधा रमण नें चक्की चलाकर अपनें चुनाव चिन्ह का किया प्रचार ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण मंगलवार को अपने चुनावी जनसंपर्क में कौशिकीपुर गाँव पहुंची । जहां घरेलू महिलाओं ने उनका भरपूर स्वागत किया । मौके पर महिलाओं ने उनके चुनाव चिन्ह चक्की छाप का प्रचार हेतु घर में उपयोग की जाने वाली चक्की को सामने कर दिया । उन्होंने मौके पर चक्की चला कर अपने मतदाताओं को संदेश दिया कि जिस तरह चक्की चला कर अपना जीवन यापन लोग करते थे उसी तरह से अपने क्षेत्र को भी आगे बढ़ाने के लिए चुनाव में चक्की छाप जो ईवीएम के पहले क्रमांक पर हैं के सामने बटन दबाकर रंगरा जिला परिषद अनुराधा रमण को बनाना है । वहीं सोहड़ा के संजय यादव, नरेश यादव सहित दर्जनों समर्थक भी मौजूद थे […]

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण नें अपनें चुनाव चिन्ह चक्की छाप के लिए कोसकीपुर में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नारायणपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी अनुराधा रमण पति स्वर्गीय निरंजन मंडल नें अपनें चुनाव चिन्ह चक्की छाप पर वोट करनें की अपील को लेकर रंगरा प्रखंड के कोसकीपुर में जनसम्पर्क किया । वही मौके पर प्रत्याशी अनुराधा रमण ने बताया कि उनके चाचा गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल हैं जो हमेशा उनको प्रोत्साहित करतें रहतें हैं । उनके पति भी हमेशा समाजसेवा में जुड़े रहें और वो भी हमेशा जुड़ी रहतीं हैं । इस बार पंचायत चुनाव में पहली बार वो जिलापरिषद पद पर चुनाव लड़ रही हैं । वहीं कोसकीपुर में प्रत्याशी के साथ उनके दर्जनों समर्थक उपस्थित थे । DESK 04

रंगरा जिलापरिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें पति कन्हैया मंडल के साथ शुरू किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधु कुमारी नें अपनें पति कन्हैया मंडल के साथ रविवार से अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया उन्होंने सर्वप्रथम पूर्व जिला परिषद भोला मंडल के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया इसके बाद पूरे गांव में जनसंपर्क किया । मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी सिंधो कुमारी जिला परिषद पद पर प्रत्याशी है जिन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है यह एक ऐसा चुनाव चिन्ह है जिसे हर महिला पुरुष हर वर्ग के लोग जानते हैं. क्योंकि नए वस्त्रों का निर्माण इसी से होता है इसलिए भी उनका चुनाव चिन्ह सब लोग पहचानते हैं । चुनाव के नामांकन के पूर्व लगभग 2 महीने पहलें से उनका लगातार जनसंपर्क चल […]

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमन नें अपनें चुनाव चिन्ह चक्की छाप के लिए सधुवा में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी रंगरा प्रखंड के सधुवा निवासी अनुराधा रमण पति स्वर्गीय निरंजन मंडल नें अपनें चुनाव चिन्ह चक्की छाप पर वोट करनें की अपील को लेकर रंगरा प्रखंड के सधुवा में जनसम्पर्क किया । वही मौके पर प्रत्याशी अनुराधा रमण ने बताया कि उनके चाचा गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल हैं जो हमेशा उनको प्रोत्साहित करतें रहतें हैं । उनके पति भी हमेशा समाजसेवा में जुड़े रहें और वो भी हमेशा जुड़ी रहतीं हैं । वहीं मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अवधेश पासवान नें कहा कि इसबार रंगरा जिलापरिषद क्षेत्र के मतदाताओं को एक सुनहरा अवसर मिला है। अनुराधा रमण को भारी बहुमत से विजयी बनाये । वहीं प्रत्याशी के साथ उनके दर्जनों समर्थक उपस्थित थे […]

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण नें किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी रंगरा प्रखंड के साधुवा निवासी अनुराधा रमण पति स्वर्गीय निरंजन मंडल नें रंगरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया । उन्होनें चापर दियारा, साधुवा चापर, साधोपुर एवं रंगरा गाँव में जनसम्पर्क किया । वही मौके पर प्रत्याशी अनुराधा रमण ने बताया कि उनके चाचा गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल हैं जो हमेशा उनको प्रोत्साहित करतें रहतें हैं । उनके पति भी हमेशा समाजसेवा में जुड़े रहें और वो भी हमेशा जुड़ी रहतीं हैं । वहीं मौके पर प्रत्याशी अनुराधा रमण के साथ उनके दर्जनों समर्थक उपस्थित थे । DESK 04

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी शबाना आजमी को मिला अंगूर का गुच्छा छाप ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

पंचायत चुनाव 2021 में सातवें चरण में रंगरा प्रखंड में चुनाव होना है जिसके लिए शनिवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया नवगछिया अनुमंडल कार्यालय से चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के बाद रंगरा चौक प्रखंड सह रंगरा जिला परिषद के निवर्तमान जिला परिषद प्रत्याशी शबाना आजमी ने बताया कि उन्हें चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा मिला है और यह एक ऐसा चिन्ह चीज है जो एक बार में मतदाता को ध्यान अंकित हो जाएगा । पंचायत के एवं प्रखंड के कई बड़े मुद्दे व छोटे मुद्दे पर विशेष कार्य करवाना है इसी उद्देश्य वह विकास के मद्देनजर चुनाव लड़ रही हैं । वहीं मौके पर उनके पति का प्रतिनिधि मोहम्मद जहांगीर आलम ने बताया कि क्षेत्र की जनता से […]

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण को मिला चक्की छाप ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी रंगरा प्रखंड के साधुवा निवासी अनुराधा रमण पति स्वर्गीय निरंजन मंडल को निर्वाचन क्षेत्र / प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 से जिला परिषद पद के लिए चक्की छाप मिला है . वही मौके पर प्रत्याशी अनुराधा रमण ने बताया कि चक्की का पौराणिक काल से ही एक बड़ा स्थान है । चक्की से ही गेहूं पीसकर आटा तैयार कर लोग भोजन पकाते थे । आज भी पूजा पाठ में चक्की का उपयोग किया जाता है । चक्की मतदाताओं को ईवीएम में खोजने में काफी आसानी होगी क्योंकि ईवीएम के पहले क्रमांक पर ही चक्की छाप मिलेगा और नाम सामने अनुराधा रमण अंकित रहेगा । वही प्रतीक प्राप्त करनें के समय अनुमंडल कार्यालय गेट के […]

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के वैसी काली मंदिर में कन्हैया मंडल नें माथा टेक के बाद जहाँगीपुर में घर घर किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के बैसी मां कालिका मंदिर में माथा टेकने के बाद रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी कई कार्य अधूरा पड़ा है और कई बड़े मुद्दे का . अब तक निपटारा नहीं किया गया है। वहीं मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल ने भरोसा दिलाया कि उन्हें एक बार मौका दें उन पर एक बार भरोसा करें वे निश्चित रूप से सबों के विश्वास पर खरे उतरेंगे । वहीं मौके पर उनके कई समर्थक के अलावे दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद थे । DESK 04

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के मदरौनी एवं सोहड़ा पंचायत में कन्हैया मंडल नें घर घर जाकर किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के मदरौनी एवं सोहड़ा पंचायत में बुधवार को रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी कई कार्य अधूरा पड़ा है . और कई बड़े मुद्दे का अब तक निपटारा नहीं किया गया है। वहीं मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल ने भरोसा दिलाया कि उन्हें एक बार मौका दें उन पर एक बार भरोसा करें वे निश्चित रूप से सबों के विश्वास पर खरे उतरेंगे । वहीं मौके उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के तीनटंगा झल्लू दास टोला एवं भीम दास टोला में कन्हैया मंडल नें घर घर जाकर किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के तीनटंगा झल्लू दास टोला एवं भीम दास टोला में बुधवार को रुक रुक कर हो रहे जोरदार बारिश में ही जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी कई कार्य अधूरा पड़ा है और कई बड़े मुद्दे का अब तक निपटारा नहीं किया गया है। वहीं मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04