April 15, 2023
रंगरा के बनिया के महादलित टोला में सार्वजनिक शिव मंदिर का हुआ निर्माण ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के बनिया गाँव में परमेश्वर रजक पिता स्वर्गीय शंकर रजक , माता स्वर्गीय रामबती देवी के द्वारा महादलित टोला में खाली जमीन जो खाई के रूप में था लगभग 25 फीट खाई की मिट्टी भराई कर एक सार्वजनिक महादेव शिव मंदिर का निर्माण कराया गया हैं । जमीन का खाता 1559 खसरा 3521 रखवा 8 डिसमिल है । निर्माणकर्ता परमेश्वर रजक शिक्षक जिनकी पत्नी स्वर्गीय सुमित्रा देवी एवं श्रीमती उर्मिला देवी हैं । वही मंदिर में कार्यकर्ता के रूप में अमित रजक, विनय कुमार रजक, पप्पू रजक, सोनेलाल रजक, अनिल रजक, रंजीत एवं रजक परिवार के लोग लगे हुए हैं । DESK 04