Tag Archives: rangra ke

Noimg

रंगरा के ज्ञानीदास में बोल्डर पिचिंग कार्य में पांच मीटर में हुआ धसान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के तीनटंगा दियारा ज्ञानीदास टोला में कटाव रोकने के लिए कराए गए बोल्डर पिचिंग में कार्य में पांच मीटर में धसान हो गया है. कटाव को रोकने के लिए ज्ञानीदास टोला में छह सौ मीटर में बोल्डर पिचिंग का कार्य करवाया गया था. कार्य हुए अभी चार माह भी नहीं बीते कि बोल्डर पिचिंग में धसान है. यदि गंगा नदी के कटाव में बोल्डर पिचिंग कट गया तो ज्ञानीदास टोला, झल्लुदास टोला गंगा नदी में समा जायेगा. इससे एक हजार से अधिक परिवार बेघर हो जायेेंगे. पिछले वर्ष गंगा नदी के कटाव में दो सौ अधिक परिवार का घर कट कर नदी में समा गया था. DESK 04 B

Noimg

रंगरा के कस्तूरबा विद्यालय में स्वच्छता पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 040

रंगरा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के तत्वाधान में स्वास्थ्य और स्वच्छता के विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरबा बालिका विद्यालय रंगरा में किया गया। इस पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षा के 25 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता को लेकर कोरे कागज पर अपनी समझ के अनुसार विभिन्न तरह की चित्र उकेरने का काम किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के स्वास्थ्य टीम के द्वारा पुरुष्कृत करने का भी काम किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभीन्न तरह की जानकारी भी दी गई। इस संबंध में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र […]

Noimg

रंगरा के मदरौनी पंचायत के मुखिया ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर पूर्व मुखिया के शिक्षक नियोजन को बताया अवैध ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा के मदरौनी पंचायत के मुखिया अजीत कुमार मुन्ना ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर पूर्व मुखिया के शिक्षक नियोजन को अवैध बताया है. 2003 में इंद्रजीत सिंह व 2005 में मुकेश कुमार सिंह की बहाली पूर्व मुखिया विभाषचंद्र सिंह के समय की गयी, जो रोस्टर के अनुरूप नहीं है, जिसमें निवर्तमान पंचायत सेवक का रिमार्क था कि फारवर्ड क्षेत्र होने से यहां एससी एसटी के रोस्टर को चेंज करते हुए इन दोनों शिक्षकों की बहाली गलत है. यह दोनों शिक्षक पठन- पाठन में भी रुचि नहीं लेते और दोनों शराब के शौकिन हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई की स्थिति ठीक नहीं है. डीइओ ने पंचायत सचिव को निर्देश दिया है कि आपके पंचायत के मुखिया ने आवेदन उपलब्ध […]

Noimg

रंगरा के भीम दास टोला में सर्पदंश से महिला की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के भीम दास टोला गांव में एक महिला की मौत सर्पदंश की वजह से हो गई। घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है। पारिवारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद ठाकुर की पत्नी 35 वर्षीय इंदु देवी अपने घर में घरेलू कार्य कर रही थी, इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उन्हें हाथ में काट लिया। जिसके बाद महिला ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। परिवार वालों ने आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए महिला को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल […]

Noimg

रंगरा के चापर ढाला के समीप हाइवा के अंदर घुसा सवारियों से भरा टेम्पू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकसड़क दुर्घटनाDESK 040

तीन की दर्दनाक मौत, 9 घायल हादसे में शिकार हुए लोग अररिया नवाबगंज टोला के एक ही परिवार के नवगछिया NH 31 पर सोमवार की सुबह तकरीबन 9 बजे के करीब रंगरा थाना क्षेत्र के चापर चौक के समीप सड़क मार्ग पर यात्रियों से भरी टेंपो आगे आगे चल रहे एक हाईवा में पीछे से घुस गई. दिल दहला देने वाली इस सड़क हादसे में टेंपो सवार दो बृद्ध महिलाओं सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बच्चे एवं महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे के शिकार हुए सभी लोग अररिया जिला अंतर्गत फुलकाहा बाजार थाना क्षेत्र के तोप नवाबगंज टोला के एक ही परिवार के लोग बताए जा […]

Noimg

रंगरा के बनिया के महादलित टोला में सार्वजनिक शिव मंदिर का हुआ निर्माण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के बनिया गाँव में परमेश्वर रजक पिता स्वर्गीय शंकर रजक , माता स्वर्गीय रामबती देवी के द्वारा महादलित टोला में खाली जमीन जो खाई के रूप में था लगभग 25 फीट खाई की मिट्टी भराई कर एक सार्वजनिक महादेव शिव मंदिर का निर्माण कराया गया हैं । जमीन का खाता 1559 खसरा 3521 रखवा 8 डिसमिल है । निर्माणकर्ता परमेश्वर रजक शिक्षक जिनकी पत्नी स्वर्गीय सुमित्रा देवी एवं श्रीमती उर्मिला देवी हैं । वही मंदिर में कार्यकर्ता के रूप में अमित रजक, विनय कुमार रजक, पप्पू रजक, सोनेलाल रजक, अनिल रजक, रंजीत एवं रजक परिवार के लोग लगे हुए हैं । DESK 04

Noimg

रंगरा के युवक से 38031 रुपए की साइबर ठगी, कस्टमर केयर बन खाते से उड़ाए रुपए ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा निवासी एक युवक से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। युवक रंगरा निवासी निखिल राज ने नवगछिया थाना में आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है। दिए आवेदन से युवक नें बताया की वह नवगछिया जीरो माईल स्थित एक प्राईवेट फर्म मे कार्य करता हूँ । दिनांक 13 अप्रैल को दिन मे करीब पौने तीन बजे मुझे गुगल पे एप्प के द्वारा कस्टमर केयर से फोन आया जिसका नंबर 18004190157 से बात करने के क्रम मे मेरे खाते से कुल 38031 रुपये की निकासी कर ली गई है। रुपये की निकासी दो बार में की गई है। पहली बार में 36314 रुपए तथा दूसरी बार में 1717 रूपये की निकासी […]

Noimg

रंगरा के सोहरा गांव में कुश्ती प्रतियोगिता शुरू || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा के सोहरा गांव स्थित कौशल्या मेले में पौष पूर्णिमा के दूसरे दिन कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हो गया है. इस प्रतियोगिता में राजस्थान, बनारस, दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यों के पहलवान भी शिरकत कर रहे हैं. पहले दिन बनारस के अवधेश यादव और राजस्थान के सुरज यादव बकिया के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बनारस के पहलवान अवधेश यादव विजेता हुए. महिला वर्ग में. दिल्ली की महिला पहलवान खुशी कुमारी और बनारस की हनी कुमारी के बीच रोमांचक मुकाबला टाई रहा. इन दो मुकाबले के अलावा स्थानीय स्तर पर भी पहलवानों ने शिरकत किया. आयोजन समिति के शुभम ने बताया कि ठंड की वजह से शनिवार को कई पहलवान नहीं पहुंच पाए. दूसरे राज्यों के 20 से […]

रंगरा के कुमादपुर थाना चौक पर चंदा मांग रहे वृद्ध को टेंकलॉरी ने रौंदा, मौके पर ही हो गयी मौत ||GS NEWS

बिहारसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया प्रतिनिधि – रंगरा के राष्ट्रीय राजमार्ग कुमादपुर थाना चौक पर मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांग रहे एक वृद्ध की मौत अनियंत्रित टेंकलॉरी के चपेट में आने से हो गयी है. मृतक वृद्ध कुमादपुर निवासी 65 वर्षीय मुरलीधर ठाकुर उर्फ बोतल ठाकुर है. घटना की जानकारी मिलते ही रंगरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जबकि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद टेंकलॉरी के चालक को गिरफ्तार कर लिया है और टेंकलॉरी को भी जब्त कर लिया है. जानकारी मिली है कि मुरलीधर ठाकुर लंबे समय से कुमादपुर थाना चौक पर हनुमान मंदिर निर्माण के लिए विभिन्न वाहनों और धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों से उनकी स्वेच्छा से चंदा वसूल करते थे […]